मेरठ। जिला अग्रणी केनरा बैंक द्वारा आईआईए भवन मोहकमपुर मेरठ में ऋण मेले का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद मेरठ के 12 सरकारी बैंक एवं गैर सरकारी बैंकों (केनरा बैंक,स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक आफ बडोदा, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब एंड सिन्ध बैंक, इंडियन बैंक यूनियन बैंक, सर्व यूपी ग्रामीण बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, ऐक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक) ने संयुक्त रूप से प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का उद्देश्य आत्मनिर्भर भारत के निर्माण हेतु मेरठ जनपद के युवाओं को ऋण प्रदान करना था।
सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि सांसद अरुण चन्द्र प्रकाश गोविल द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। तदोपरान्त मुख्य अतिथि का क्षेत्रीय प्रबंधक, केनरा बैंक एवं मुख्य विकास अधिकारी नूपुर गोयल द्वारा पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। इसी क्रम में अन्य अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर किया गया।
मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में कहा कि जनपद को सबल बनाने के लिए ऋण वितरण का काम सभी बैंकों से हो रहा है। आज के इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में ऊद्यमों को बढ़ावा देना एवं व्यवसायिक सहायता प्रदान करना है। उन्होंने अपने सम्बोधन मे सरकारी अधिकारियों एवं सभी बैंक अधिकारियों की सराहना करते हुये कहा कि इतने कम समय में ऋण मेले का सफल आयोजन करना काबिले तारीफ है। उन्होंने सभी लाभार्थियों को बताया कि सभी बैंकों से ऋण लेकर उस ऋण की समय से चुकाना भी आवश्यक है।
मुख्य विकास अधिकारी नूपुर गोयल ने कहा कि नंदनी कृषक योजना के तहत रू0 62 लाख का ऋण, एनआरएलएम योजना के अंतर्गत गठित 110 एस एच जी ग्रुपो को रूपये 1 करोड़ 65 लाख के सीसीएल स्वीकृत किये गये जिसमें से 20 ग्रुप को ऋण मेले मे चेक वितरित किये गये।