मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली इलाके के शाहबुद्दीनपुर रोड की रामपुरी मोहल्ले में बीती रात एक मकान पर आकाशीय बिजली गिरने से हड़कंप मच गया। इस घटना में मकान के सभी इलेक्ट्रॉनिक और इलेक्ट्रिक उपकरण नष्ट हो गए और रसोई गैस पाइपलाइन में आग लग गई। हालांकि, बच्चों की सूझबूझ और समय पर ली गई सावधानी से बड़ा हादसा टल गया। इस घटना में करीब एक लाख रुपये के नुकसान का अनुमान है। लेकिन गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।
रात करीब 11 बजे रेनू शर्मा का परिवार अपने घर में बैठा था, जबकि बाहर आंधी-तूफान के साथ बारिश हो रही थी और आकाश में बिजली चमक रही थी। अचानक तेज चमक के साथ आकाशीय बिजली रेनू शर्मा के मकान पर गिरी। इसकी वजह से घर में मौजूद सभी इलेक्ट्रॉनिक-इलेक्ट्रिक उपकरण जैसे टीवी, बल्ब, पंखे, बिजली फिटिंग, इनवर्टर और अन्य गैजेट्स या तो जल गए या तेज आवाज के साथ चटक गए। कुछ उपकरणों में आग भी लग गई।
उद्धव ने राज ठाकरे को शिवसेना से निकालने के लिए किया मजबूर : शिवसेना सांसद नरेश म्हस्के
इसी दौरान रसोई की गैस पाइपलाइन में भी आग लग गई, जिससे स्थिति और भयावह हो गई। घर में मौजूद बच्चे इस घटना से खौफजदा हो गए, लेकिन उन्होंने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत घर में बाहर की तरफ लगा गैस पाइपलाइन का मुख्य लीवर बंद कर दिया, इसके बाद सभी बच्चे घर से बाहर दौड़कर अपनी जान बचाने में कामयाब रहे। बच्चों की इस होशियारी ने एक बड़े हादसे को टाल दिया।
अभिनेत्री अक्षरा सिंह की मुश्किलें बढ़ीं, धोखाधड़ी मामले में बेगूसराय कोर्ट ने भेजा समन
घर में मौजूद बच्चे इस खतरनाक स्थिति से भयभीत जरूर हुए, लेकिन उन्होंने बुद्धिमानी दिखाते हुए तुरंत गैस पाइपलाइन का मुख्य लीवर बंद कर दिया और सभी बच्चे भागकर घर से सुरक्षित बाहर निकल गए। बच्चों की इस सूझबूझ और हिम्मत से एक बड़ा हादसा टल गया और पूरे परिवार की जान बच गई।
मुजफ्फरनगर में कूकड़ा से गायब युवक का शव ककराला के जंगल से बरामद, दोस्त निकले हत्यारे
स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में बिजली गिरने की यह पहली बड़ी घटना है। मोहल्लेवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे संवेदनशील इलाकों में लाइटनिंग अरेस्टर जैसी सुरक्षा व्यवस्था की जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।