Thursday, February 6, 2025

माधुरी दीक्षित ने सलमान खान के मशहूर नाइटी एक्‍ट के लिये राज कुमार बड़जात्‍या को मनाया

मुंबई। बॉलीवुड की धकधक गर्ल माधुरी दीक्षित ने अपनी सुपरहिट फिल्म हम आपके हैं कौन में सलमान खान के मशहूर नाइटी एक्‍ट के लिये निर्माता राज कुमार बड़जात्‍या को मनाया था।

मिल्कीपुर उपचुनाव में पुलिस की धमकी और फर्जी मतदान के वायरल वीडियो से बढ़ा सियासी बवाल

 

सूरज आर. बड़जात्‍या ने हाल ही में ‘इंडियन आइडल’ शो में शिरकत की। वह अपने बहुप्रतीक्षित डिजिटल डेब्‍यू ‘बड़ा नाम करेंगे’ को प्रमोट करने के लिये आये थे। इस एपिसोड का प्रीमियर सात फरवरी को सोनी लिव पर होने जा रहा है। शो के इस खास एपिसोड में राजश्री प्रोडक्‍शंस के सबसे बड़े हिट्स का जश्‍न मनाया जा रहा था। और इस दौरान सूरज बड़जात्‍या ने फिल्‍म ‘हम आपके हैं कौन’ से पर्दे के पीछे की एक कहानी सुनाकर प्रशंसकों को खुश कर दिया! उन्‍होंने बताया कि माधुरी दीक्षित ने किस तरह ‘दीदी तेरा देवर दीवाना’ गाने में सलमान खान के मशहूर नाइटी एक्‍ट को हकीकत बनाने के लिये एक महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

 

मुज़फ्फरनगर में नई मंडी में युवक ने युवती से सरेराह की छेड़खानी व गाली गलौच, पुलिस ने युवक का कुछ घंटों में ही किया इलाज !

प्रतियोगी ऋतिका की ‘दीदी तेरा देवर दीवाना’ गाने पर एक शानदार परफॉर्मेंस के बाद सूरज बड़जात्‍या ने बीते दिनों को याद करते हुए कहा, ‘यह एक लंबा और वाकई में शानदार गाना है। इसे बनाने में 16 दिनों तक रिहर्सल और नौ दिनों तक शूटिंग करनी पड़ी थी। हम इसका समापन जोरदार ढंग से पूरी मस्‍ती के साथ करना चाहते थे। मैंने अपने पिताजी राज कुमार बड़जात्या को सुझाव दिया था कि सलमान को फाइनल सीन के लिए नाइटी पहननी चाहिए। इस सीन के लिए सलमान तुरंत राजी हो गये, लेकिन मेरे पिता ने इस आइडिया को नकार दिया। उन्‍हें यह ठीक नहीं लग रहा था। लेकिन हमारी पूरी टीम इसे लेकर बड़े उत्‍साह में थी और फिर हमने सेट पर मौजूद महिलाओं की राय जानने के लिए वोटिंग की। और फिर माधुरी दीक्षित और बाकी डांसर्स का उत्साह देखकर तो ऐसा लगा जैसे कोई त्योहार मनाया जा रहा हो। सभी ने इस प्‍लान पर आगे बढ़ने की सहमति दी। माधुरी जी ने खुद सलमान खान का मेकअप किया। यह खूबसूरत यादें ताज़ा करने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!’’

मुज़फ्फरनगर में डॉक्टर के पास नहीं है कोई डिग्री, कर दिया महिला का ऑपरेशन, डीएम को की शिकायत

 

बड़ा नाम करेंगे का निर्देशन ‘गुल्लक’ जैसी लोकप्रिय वेब सीरीज के निर्देशक पलाश वासवानी ने किया है। ‘बड़ा नाम करेंगे’ में रितिक घनशानी, आयशा कादुस्कर, कंवलजीत सिंह, अल्का अमीन, राजेश जैस, चित्राली लोकेश, दीपिका अमीन, जमील खान, राजेश तैलंग, अंजना सुखानी, साधिका सयाल, ज्ञानेंद्र त्रिपाठी, प्रियंवदा कांत, ओम दुबे और भावेश बबानी जैसे शानदार कलाकार नजर आएंगे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय