गाजियाबाद। जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर और डासना देवी मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद ने बड़ा एलान किया है। उन्होंने कहा है कि आगामी 30 मार्च 2025 को हिंदू नववर्ष के पहले दिन दिल्ली के जंतर-मंतर पर बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ये प्रदर्शन वक्फ बोर्ड की समाप्ति की मांग को लेकर होगा। बता दें इससे पहले महंत यति नरसिंहानंद ने दिल्ली में प्रदर्शन की घोषणा की थी। लेकिन पुलिस ने महंत को समर्थकों सहित नजरबंद कर दिया था।
https://royalbulletin.in/kalyan-singh-super-specialty-cancer-institutes-bank-account-arrears-of-house-tax-of-more-than-nine-crore/311816
महंत के कई समर्थकों के घर पर पुलिस ने रविवार की देर रात से डेरा डाल दिया था और 17 मार्च को होने वाली सभा में शामिल न होने की बात कही थी। रविवार को शाम करीब चार बजे डासना मंदिर और समर्थकों के आवासों से पुलिस हटाई गई थी। उसके बाद आज बुधवार को महंत ने एक बार फिर से आगामी 30 मार्च को दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन की घोषणा की है।
https://royalbulletin.in/action-will-be-made-against-doctors-involved-in-private-practice-in-up-17-doctors-will-be-identified/311790
महंत नरसिंहानंद ने कहा कि 30 मार्च को जंतर-मंतर पर होने वाले प्रदर्शन में हजारों हिंदू भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि हम देश को हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग कर रहे हैं। आज औरंगजेब के नाम पर विवाद चल रहा है। इससे हटकर हमको अपने देश को हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए अभियान चलाया जाना चाहिए।