मेरठ। मेरठवासियों को वंदेमातरम ट्रेन का तोहफा मिलने जा रहा है। अधिकारियों की मानें तो चालू माह के अंत तक यह ट्रेन नई दिल्ली से हरी झंडी दिखाकर देहरादून रवाना की जाएगी। रेलवे के उच्चाधिकारी समयसारिणी बनाने में जुटे हैं, ताकि जनशताब्दी की समयसारिणी प्रभावित नहीं हो। रेलवे बोर्ड ने नई दिल्ली से देहरादून तक वंदेमातरम ट्रेन चलाने का विगत दिनों फैसला लिया था, जिसे अब मूर्त रूप देने में अधिकारी जुट गए हैं।
सूत्रों का कहना है कि मई के अंतिम सप्ताह में इस ट्रेन का संचालन शुरू किया जा सकता है। इसके बाबत स्थानीय रेलवे अधिकारियों को अवगत करा दिया है। अधिकारियों ने बताया कि वंदेमातरम ट्रेन की समयसारिणी बनाने का काम किया जा रहा है, ताकि इसका असर दिल्ली से देहरादून जाने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस पर नहीं पड़े।
उम्मीद है कि दो-तीन दिन में समयसारिणी बनाकर स्वीकृति के लिए रेलवे बोर्ड भेज दी जाएगी। सिटी स्टेशन अधीक्षक आरपी शर्मा ने बताया कि दिल्ली-देहरादून के बीच वंदेमातरम एक्सप्रेस ट्रेन जल्द चलाई जाएगी। जब तक समयसारिणी नहीं मिलेगी तब तक नहीं बताया जा सकता है कि कब से संचालन होगा।