गाजियाबाद। महात्मा गांधी सभागार, कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार गड्ढ़ा मुक्त सड़कें, गलियों के सम्बंध में बैठक आहुत हुई।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने जनपद के शहरी/ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कें/गलियां बनाने वाले सभी विभागों/कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी/प्रतिनिधियों से जाना की उनकी कितनी सड़कें/गलियां गड्ढ़ा मुक्त हैं या नहीं हैं। उन्होंने कहा कि यदि सड़कें/गलियां में गड्ढ़े हैं तो कितनी ऐसी सड़कें/गलियां हैं। जिनमें गड्ढें हैं और कितने मीटर/किमी. तक हैं। इसके लिए ही जिलाधिकारी ने जाना कि उक्त सड़कें/गलियों को जल्द से जल्द गड्ढ़ा मुक्त कर दिया जाएं।
इसके लिए प्रतिनिधियों से समय भी लिया गया। गड्ढ़ा मुक्ति के सम्बंध में उक्त सभी जानकारी एक पेज पर सम्बंधित अधिकारी/प्रतिनिधि से लिखित में लिया गया। उक्त पत्र बैठक के दौरान ही मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल को प्रेषित किया गया।