गाजियाबाद। छठ पूजा की तैयारियों को लेकर पुरबिया जन कल्याण परिषद का प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह से मिला। इस दौरान उन्होंने व्यवस्थाओं से संबंधित एक ज्ञापन डीएम को सौंपा।
प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि महापर्व छठ पूजा का आयोजन 5 नवंबर से होना है। इसके लिए पहले से व्यवस्था बनानी होगी। इस दौरान छठ महापर्व के लिए 77 घाटों और कारसेवकों की सूची भी सौंपी गई।
पुरबिया जन कल्याण परिषद के राष्ट्रीय महासचिव राकेश तिवारी ने बताया कि छठ महापर्व पर व्यवस्था के दौरान सिचाई विभाग, नगर निगम,स्वास्थ्य विभाग, ग़ाज़ियाबाद बिकास प्राधिकरण की भूमिका अहम होती है। समय से हिडन नदी में हरिद्वार से गंगा जल छोड़ दिया जाय। जिससे कि घाटों की तैयारी पूरी हो सके। जिलाधिकारी ने सभी ब्यवस्था को समय से पूरा करने का आश्वासन दिया।