Thursday, January 23, 2025

जनपद की मेधावी छात्राओं को राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने किया सम्मानित, अरशद मदनी पर कसा तंज

मुज़फ्फरनगर। जनपद मुजफ्फरनगर में कचहरी परिसर स्थित जिला पंचायत सभागार में ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ योजना के अंतर्गत राजकीय हाई स्कूल एवं इंटर कॉलेज की मेधावी छात्राओं को किया गया सम्मानित। वही, कार्यक्रम में राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष अरशद मदनी के बयान पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें ना ही संस्कृति की जानकारी है और ना ही सनातन धर्म की।

उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार के महिला कल्याण विभाग द्वारा ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ यानी बेटियां आगे बढ़े इस संकल्प के साथ यह कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें प्राइमरी से लेकर इंटरमीडिएट तक सभी ऐसी बालिकाएं जो मध्यवर्गीय परिवारों से हैं और जनपद में टॉपर रही हैं उन्हें सम्मानित किया गया।

उन्हें यहां पर प्रशस्ति पत्र और 20000 10,000 व 5000 की धनराशि का चेक भी वितरित किया गया है। ताकि बेटियां आगे बढ़ कर अपने जनपद और अपने परिवार का नाम गौरवान्वित कर सकें।

राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि मध्यवर्गीय श्रेणी की जो बेटियां होती हैं इनका प्रोत्साहन बहुत जरूरी है। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने इन बेटियों के लिए दृढ़ संकल्प लिया है ताकि बेटियां आगे बढ़े और अपने आप को भी मजबूत करें और देश को भी मजबूत करें।

जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष अरशद मदनी के बारे में बात करते हुए राज्यमंत्री ने कहा कि वह सिर्फ ऐसे लोग हैं जिनको ना ही संस्कृति की जानकारी है और ना ही सनातन धर्म की जानकारी। सनातन संस्कृति प्राचीन है और इसका कोई अंत नहीं है। किसी के टिप्पणी करने से या किसी के बोलने से अस्तित्व खत्म नहीं होता है और ना ही उसका कद छोटा होता है।

योगी के मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि मुझे लगता है कि अरशद मदनी को स्टडी करनी चाहिए, अध्ययन करना चाहिए उसके बाद कुछ बोलना चाहिए। सोच समझकर बोलना चाहिए जिससे कि समाज में समरसता बनी रहे। समाज में सद्भाव बना रहे, यही हम सबकी जिम्मेदारी है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!