कैराना। बस स्टैंड पर कार खड़ी करने को लेकर कर्मचारी से बदसलूकी। सोमवार की शाम को कुछ युवक नगर के बस स्टैंड पर नो पार्किंग बोर्ड को नजर अंदाज कर अपनी कार को खड़ा कर रहे थे।
तभी इस बात का वहा मौजूद कर्मचारी अनीस द्वारा विरोध किया तो,वहा उक्त कार सवार बदसलूकी पर उतारू हो गए। देखते ही देखते वहा भीड़ भी एकत्र हो गई,इतना ही नही आरोप है की वहा कुछ लोगो ने रखा ड्यूटी रजिस्टर भी फाड़ दिया। उक्त मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी वहा से फरार हो गए। पुलिस ने मामले में मौके पर जाकर जांच पड़ताल कर वहा लगे सीसीटीवी कैमरा फुटेज को खंगाल कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
बता दे की उक्त बस स्टैंड से संभल, नजीबाबाद, मुजफ्फरनगर,सहित आदि के लिय बस चलती है। यह बस स्टैंड उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के द्वारा बनाया गया है। वही बात करें तो नो पार्किंग का बोर्ड और चौराहे पर इमाम गेट पुलिस चौकी के पुलिसकर्मियों की भी ड्यूटी लगी है तब भी उक्त कार सवार लोग कर्मचारी से कितनी बदसलूकी कर सकते है यह तो अजीब बात सामने आई है।