Wednesday, March 22, 2023

नोएडा सेक्टर 34 धवलगिरी में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में 125 से अधिक लोगों ने कराई जांच

नोएडा। रविवार को सेक्टर 34 स्थित धवलगिरी बी 5 अपार्टमेंट में निशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया।
कैंप धवलगिरी बी 5 आरडब्लूए द्वारा मानस हॉस्पिटल के सहयोग से आयोजित किया गया।  इस शिविर में मानस हॉस्पिटल के कई प्रमुख डाक्टर आए जिनमें डॉक्टर नमन शर्मा(फिजिशियन), डॉक्टर शिखा (डेंटिस्ट), डॉक्टर स्मृति  (नेफ्रोलॉजिस्ट), डॉक्टर कंचन(फिजियोथेरिपिस), और डायटिशियन कामिनी, इन सभी ने अपने कीमती परामर्श दिए।
इस शिविर में कई प्रकार के टेस्ट जैसे बीपी, शुगर, ऑक्सीजन लेवल की भी जांच की गई। आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष केके जैन ने बताया कि निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में 125 से अधिक निवासियों ने अपनी स्वास्थ्य जांच करवाई। इस अवसर पर के के जैन, केके भाटिया, गिरीश गोविल, जी पी भारती, आर सी शर्मा, संजीव कुमार, नंद कुमार शुक्ला,आदि उपस्थित थे।

Related Articles

- Advertisement -

STAY CONNECTED

74,726FansLike
5,098FollowersFollow
31,105SubscribersSubscribe
- Advertisement -

ताज़ा समाचार

- Advertisement -

सर्वाधिक लोकप्रिय