Saturday, May 10, 2025

मुसलमान अपनी सेना के साथ चट्टान की तरह साथ खड़ा है: मदनी

सहारनपुर- जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष एवं दारुल उलूम की मजलिस-ए-शुरा के सदस्य मौलाना महमूद मदनी ने आतंकवादी ठिकानो पर भारत द्वारा की गई सैन्य कार्रवाई का स्वागत करते हुये कहा कि पूरा देश, सभी धर्मों के लोग और विशेष रूप से मुसलमान अपनी सेना के साथ चट्टान की तरह साथ खड़े है।

सीमा पार से शहरी इलाकों में गोलाबारी,15 निर्दोषों की मौत, 60 घायल, भारतीय सेना का जवान भी शहीद


उन्होेने कहा कि मुल्क की संप्रभुता, अखंडता और सुरक्षा के मुद्दे पर किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जा सकता। बुधवार को मीडिया में जारी बयान में मदनी ने कहा कि अगर पाकिस्तान ने देश पर कोई युद्ध थोपने की कोशिश की तो हम स्पष्ट और दो टूक शब्दों में यह ऐलान करते हैं कि भारत हमारा वतन है, इसकी रक्षा करना हमारी राष्ट्रीय और

मेरठ के युवक ने किया पाकिस्तान का समर्थन, कमेंट करना पड़ा भारी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

संवैधानिक जिम्मेदारी है। क्योंकि जमीयत उलमा-ए-हिंद ने हमेशा देशभक्ति, शांति और एकता का संदेश दिया है और आज जब हमारी सीमाओं पर खतरा मंडरा रहा है, तो हम अपनी सेनाओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े होने की घोषणा करते हैं।

भारत के ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाया पाकिस्तान, शहबाज ने सेनाओं को दी जवाबी कार्यवाही की छूट


मौलाना मदनी ने कहा कि हम हर स्तर पर देश में एकता, धैर्य और बलिदान की भावना को बढ़ावा देंगे। हम भारत सरकार से अपील करते हैं कि वह दुश्मन की हर आक्रमक कार्रवाई का मुंहतोड़ जवाब दे। हम अपने मुल्क के दुश्मनों को यह स्पष्ट संदेश देना चाहते हैं कि प्रत्येक भारतीय एक एकजुटता के साथ हर कीमत पर अपने वतन की रक्षा करेगा।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय