Friday, April 18, 2025

मुजफ्फरनगर चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने किया श्रीमदभागवत कथा का शुभारंभ, सभासद सीमा जैन के साथ महिलाओं ने निकाली भव्य कलश यात्रा, कथा व्यास मनीष कृष्ण शास्त्री ने कराया पूजन

मुजफ्फरनगर। नई मण्डी पटेलनगर स्थित 90 वर्ष पुराने प्राचीन सिद्धपीठ कालूराम शिव मंदिर में गुरूवार को भव्य कलश यात्रा के उपरांत श्रीमद भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि नगरपालिका परिषद् की अध्यक्ष श्रीमति मीनाक्षी स्वरूप एवं वार्ड सभासद श्रीमति सीमा जैन द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर श्रीमद भागवत कथा का कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कथा व्यास मनीष कृष्ण शास्त्री से आशीर्वाद लिया तथा पूजन कराया। कलश यात्रा में सैंकड़ों महिला और पुरुष श्रद्धालु भी शामिल रहे। शाम को श्रद्धालुओं ने शिव मंदिर पहुंचकर श्रीमद भागवत कथा का श्रवण किया और धर्म लाभ उठाया।

नई मण्डी पटेलनगर में स्थित माढी की धर्मशाला के पास प्राचीन कालूराम शिव मंदिर में गुरूवार को श्रीमद भागवत कथा का श्रवण और आस्था से परिपूर्ण वातावरण के बीच शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर नई मण्डी पटेलनगर से सवेरे भव्य कलश यात्रा निकली, जो मण्डी क्षेत्र में विभिन्न मार्गों से होते हुए प्राचीन शिव मंदिर परिसर पहुंचकर सम्पन्न हुई। यहां पर कलश स्थापना के उपरांत मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष श्रीमति मीनाक्षी स्वरूप एवं वार्ड सभासद श्रीमति सीमा जैन ने फीता काटकर कथा का शुभारंभ किया और श्रीमद भागवत का पूजन किया।

अतिथियों के साथ ही श्रद्धालुओं ने भी कथा व्यास महाराज मनीष कृष्ण शास्त्री का आशीर्वाद ग्रहण किया। कालूराम शिव मंदिर के आचार्य मनोज शर्मा ने अतिथियों और श्रद्धालुओं का मंदिर परिसर में स्वागत किया। उन्होंने बताया कि शाम को प्रतिदिन 3 से 6 बजे तक शिव मंदिर में प्रतिदिन कथा व्यास मनीष कृष्ण शास्त्री द्वारा श्रीमद भागवत कथा का श्रवण भक्तों को कराया जायेगा।

यह भी पढ़ें :  खतौली में दुकान में कुंबल कर लाखों का सामान और हजारों की नगदी चोरी

इस अवसर पर मुख्य रूप से पालिकाध्यक्ष श्रीमति मीनाक्षी स्वरूप, सभासद श्रीमति सीमा जैन, सभासद मनोज वर्मा, सभासद पति विकल्प जैन, आचार्य मनोज शर्मा, भाजपा नेत्री सीमा गोस्वामी, पुरूषोत्तम दास, शालू गोयल, रेखा मित्तल, नीलम गुप्ता, मंजू मित्तल, अंजलि गोयल, बबीता शर्मा, बेबी शर्मा, रश्मि, राधा, लाजवंती, सरला, मीरा, प्रीति गर्ग सहित सैंकड़ों महिला एवं पुरुष श्रद्धालु मौजूद रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय