मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर डेंटल एसोसिएशन के सौजन्य से जानसठ रोड स्थित गोल्डन ईरा होटल में विगत रात एक सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसमें डॉ चित्राप्रिया स्पीकर रही। डॉ चित्राप्रिया ने परास्नातक ओरल पैथोलॉजी में सुभारती डेंटल कॉलेज से किया। उसके उपरांत मेरठ मेडिकल कॉलेज में सीनियर रेजिडेंट के पद पर 2016 से 2021 तक कार्य किया एवं अब वे कालका डेंटल कॉलेज मेरठ के सीनियर लेक्चरार के पद पर कार्यरत है तथा ओरल पैथोलॉजी के क्षेत्र में अपनी सेवाएं मुजफ्फरनगर एवं पास के जनपदों में दे रही हैं।
एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ मनु गर्ग ने डॉ चित्राप्रिया को फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मंच का संचालन, साइंटिफिक इंचार्ज डॉ जतिन गुप्ता ने किया।
डॉ चित्राप्रिया ने बायोप्सी आफ ओरल लीजन के बारे में विस्तार से जानकारी दी, जिसमें उन्होंने पंच बायोप्सी के बारे में भी बताया।
मीडिया प्रभारी डॉ मोनिका सिंह ने बताया कि बायोप्सी एक प्रकार का टेस्ट है, जिससे चिकित्सक यह निर्णय ले पाते हैं कि ओरल कैंसर है या नहीं ।
कार्यक्रम के अंत में डॉअनुभव अग्रवाल ( कोषाध्यक्ष) ने डॉ चित्राप्रिया को सर्टिफिकेट देखकर सम्मानित किया।
इस कार्यक्रम में शहर के सभी गणमान्य दंत चिकित्सक उपस्थित रहे, जिनमे डॉ शोभित मिश्रा (उपाध्यक्ष), डॉ वंदना त्यागी (फीमेल कोऑर्डिनेटर), डॉ वीरेंद्र प्रताप सिंह व डॉ अंकिता सिंह (सोशल वेलफेयर ), डॉ. अलिन जैन, डॉ रविंद्र पाल सिंह, डॉ. आदित्य मलिक, डॉ. अबुंज अरोरा, डॉ. विजय कुमार, डॉ. विपुल यादव, डॉ. प्रतीक त्यागी, डॉ शैरीयार अहमद, डॉ. नितिन गर्ग, डॉ. जगजोत सिंह, डॉ. निधि गर्ग, डॉ विन्नी, डॉ शिफाली गुप्ता, डॉ. अंकिता वत्स, डॉ. प्रियती अरोड़ा, डॉ नितिका अरोरा शर्मा, डाॅ स्वाति वर्मा, डॉ पूर्णिमा आदि उपस्थित रहे।