मुज़फ्फरनगर में “श्री गोपीचंद गोयल स्मृति अंतरविद्यालयी प्रतियोगिता 2025” का जी.डी. गोयनका विद्यालय में भव्य समापन
मुज़फ्फरनगर। जी.डी. गोयनका विद्यालय में आज “श्री गोपीचंद गोयल स्मृति अंतरविद्यालयी प्रतियोगिता 2025” का भव्य समापन समारोह उल्लास एवं गरिमा के साथ आयोजित किया गया। समारोह में जिले भर के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।
विद्यालय परिसर इस अवसर पर प्रतिभा, अनुशासन और रचनात्मकता के रंगों से सराबोर रहा। विभिन्न प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने अपनी कल्पनाशीलता और आत्मविश्वास का परिचय दिया।
मोज़ेक कला प्रतियोगिता में नर्सरी वर्ग से सुभान्या चौधरी, एल.के.जी. वर्ग से अनिका तथा यू.के.जी. वर्ग से यशिता त्यागी (सभी जी.डी. गोयनका विद्यालय) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में नर्सरी से कक्षा दो तक सभी वर्गों में एम.जी. वर्ल्ड विज़न विद्यालय के विद्यार्थियों ने प्रथम स्थान अर्जित किया।
शो एंड टेल प्रतियोगिता में कक्षा एक से विहान बंसल और कक्षा दो से सीरत कौर (दोनों एम.जी. वर्ल्ड विज़न विद्यालय) ने बाजी मारी।
कथा वाचक प्रतियोगिता में प्रथम स्थान नायला अहमद खुशहाल (जी.डी. गोयनका विद्यालय, ग्रेड III), द्वितीय स्थान सान्वी धीमान (एम.जी. वर्ल्ड विज़न विद्यालय, ग्रेड IV) तथा तृतीय स्थान अनिका वर्मा (द दून वैली स्कूल, ग्रेड V) ने प्राप्त किया।
कला प्रतियोगिता में भित्ति चित्रकला (कक्षा IX–XII) तथा लिप्पन कला (कक्षा VI–VIII) में जी.डी. गोयनका विद्यालय को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ, जबकि मंडला कला (कक्षा III–V) में एस.डी. पब्लिक स्कूल विजेता रहा।
समूह नृत्य प्रतियोगिता में “किंग्स ऑफ गोयनका” (जी.डी. गोयनका विद्यालय) ने प्रथम स्थान तथा “नचिकेता वॉरियर्स” (नचिकेता विद्यालय) ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
कविता और लय प्रतियोगिता में कक्षा एक में मेहर गुलाटी (एस.डी. पब्लिक स्कूल) तथा कक्षा दो में विनया जैन (एम.जी. वर्ल्ड विज़न विद्यालय) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
अंतरविद्यालय हिन्दी नाट्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान एम.जी. वर्ल्ड विज़न विद्यालय ने अपने नाम किया।
कार्यक्रम के समापन पर सभी विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार एवं प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।
प्रधानाचार्या डॉ. स्वाति शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि “ऐसे आयोजन विद्यार्थियों की सृजनात्मकता, आत्मविश्वास और प्रतिस्पर्धी भावना को प्रोत्साहित करते हैं। यह विद्यालय के समग्र शिक्षा दृष्टिकोण का सशक्त प्रतीक है।”
पूरा समारोह सौहार्द, उत्साह और अनुशासन के वातावरण में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
