मुजफ्फरनगर में हिंदू युवा वाहिनी ने मनाया ‘शौर्य दिवस’, मुर्शिदाबाद विधायक को दी चेतावनी
मुजफ्फरनगर। 6 दिसंबर को बाबरी मस्जिद विध्वंस की वर्षगांठ पर हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने मुजफ्फरनगर के शिव चौक पर एकत्र होकर ‘शौर्य दिवस’ मनाया। इस दौरान संगठन के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम का नेतृत्व हिंदू युवा वाहिनी के क्षेत्र संगठन मंत्री प्रह्लाद पाहुजा ने किया। मौके पर कार्यकर्ताओं ने नारे लगाए तथा शिव चौक स्थित शिव मूर्ति पर घंटे-घड़ियाल बजाकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
इस दौरान प्रह्लाद पाहुजा ने पश्चिम बंगाल के एक विधायक द्वारा कथित बयान को लेकर आपत्ति भी दर्ज की। उन्होंने कहा कि ऐसे बयान सामाजिक तनाव पैदा कर सकते हैं और किसी भी तरह के विवादित ढांचे के निर्माण को लेकर भड़काऊ भाषा का उपयोग किया।
यहां यह उल्लेखनीय है कि राजनीतिक या सामाजिक मंचों से दिए जाने वाले उग्र बयान अक्सर स्थानीय स्तर पर तनाव को बढ़ा देते हैं, जिस कारण प्रशासन आमतौर पर संवेदनशील तिथियों और मुद्दों पर शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने की अपील करता है। 6 दिसंबर देश के कई हिस्सों में संवेदनशील दिवस माना जाता है, जिसके चलते पुलिस और प्रशासन द्वारा आमतौर पर सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी कर दी जाती है।
मुजफ्फरनगर में हुए इस कार्यक्रम को लेकर स्थानीय स्तर पर मिलीजुली प्रतिक्रियाएँ देखने को मिलीं। जहां संगठन के समर्थक इसे अपनी सांस्कृतिक अभिव्यक्ति बताते हैं,कार्यक्रम के दौरान हिंदू युवा वाहिनी के क्षेत्र संगठन मंत्री प्रहलाद पाहुजा ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद विधायक को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर वह मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद का निर्माण कर रहे हैं तो हम उन्हें बता देना चाहते हैं कि अगर कोई भी जिहाद ही कहीं भी बाबरी मस्जिद का निर्माण करेगा तो हिंदू युवा वाहिनी पूर्ण रूप से तैयार है जिस तरह से अयोध्या में बाबरी मस्जिद का विध्वंस किया गया था इस तरीके से हमारे सैकड़ो हिंदू भाई पश्चिम बंगाल में जाकर मुर्शिदाबाद में बन रही बाबरी मस्जिद का भी विध्वंस कर देंगे।
