मुजफ्फरनगरः भाकियू (तोमर) ने हत्या के खुलासे को लेकर सीओ को सौंपा ज्ञापन, 20 नवंबर को धरना देने की चेतावनी
मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन (तोमर) के जिला अध्यक्ष निखिल चौधरी के नेतृत्व में संगठन के दर्जनों पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने क्षेत्राधिकारी कार्यालय पहुंचकर एक ज्ञापन सौंपा और 16 सितंबर को हुई फरमान पुत्र इकबाल की हत्या के मामले के जल्द खुलासे की मांग की।
ज्ञापन सौंपते हुए निखिल चौधरी ने कहा कि हत्या के दो माह बीत जाने के बावजूद पुलिस अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर सकी है, जिससे परिजनों और ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि अपराध की घटनाओं का तत्काल खुलासा किया जाना चाहिए, ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके।
जिला अध्यक्ष ने पुलिस प्रशासन पर किसानों व आम जनता के उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए कहा कि पासपोर्ट सत्यापन, जमानत जांच व अन्य कार्यों के नाम पर सुविधा शुल्क वसूली की जाती है, जिसे तत्काल प्रभाव से रोका जाए। उन्होंने क्षेत्राधिकारी से मांग की कि सर्किल के सभी थानों को निर्देश दिए जाएं कि: किसी भी व्यक्ति को अनावश्यक परेशान न किया जाए, पीड़ित की तहरीर पर निष्पक्ष जांच के बाद ही मुकदमा दर्ज किया जाए,विशेष रूप से धारा 376 जैसे संवेदनशील मामलों में जांच के बाद ही कार्रवाई की जाए,डायल 112 के माध्यम से आने वाले मामलों में दोनों पक्षों पर दबाव बनाकर जबरन समझौता कराने की प्रथा बंद हो।
निखिल चौधरी ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द ही उक्त समस्याओं का समाधान नहीं किया गया, तो भारतीय किसान यूनियन तोमर 20 नवंबर को थाना परिसर में धरना–प्रदर्शन करेगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे: नितिन शर्मा, सद्दाम, सिराजुद्दीन सैफी, अकील राजपूत, अफजल सैफी, मोनू धीमन, अंशुल शर्मा सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
