मुजफ्फरनगर: नाबालिग दलित किशोरी की बरामदगी को लेकर कोतवाली पर प्रदर्शन, दी 48 घंटे की मोहलत
मुजफ्फरनगर। जिले की शहर कोतवाली क्षेत्र स्थित मिमलाना की एक दलित किशोरी की बरामदगी की मांग को लेकर युवा शिव सेना कार्यकर्ता और पीड़ित परिजन कोतवली पर धरने पर बैठ गए। परिजनों ने पुलिस पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाते हुए कहा कि जब तक बेटी नहीं मिलती, वे कोतवाली से नहीं हटेंगे। परिजनों ने भावुक होकर यह भी कहा कि चाहे उन्हें मरना ही क्यों न पड़े, वे बेटी के बिना घर नहीं लौटेंगे।
धरने की सूचना मिलते ही सीओ सिटी मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिजनों और कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द किशोरी की बरामदगी और आरोपियों की गिरफ्तारी की कार्रवाई की जाएगी। आश्वासन मिलने के बाद धरना समाप्त हुआ, लेकिन प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि 48 घंटे में युवती बरामद नहीं हुई तो एसएसपी कार्यालय पर बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा।
धरने में राजेश कश्यप शिवसेना नेता, अमरीश त्यागी मंडल उपाध्यक्ष शिवसेना, अखिलेश पूरी जिलाध्यक्ष संयुक्त हिन्दू महासंघ, विवेक शर्मा, रोहित त्यागी, अनुकूल जोशी, अर्जुन गोस्वामी, कार्तिक जौहरी, हरीश राणा, सचिन, परदेशी, राहुल धीमान, शुभम बिलासपुर, अभिषेक समेत कई लोग उपस्थित रहे।
