मुजफ्फरनगर।उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग द्वारा महिला सशक्तिकरण विषय पर तीन दिवसीय गोष्ठी, समीक्षा बैठक एवं भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन 14, 15 एवं 16 नवम्बर 2025 को मुजफ्फरनगर में किया जाएगा। यह आयोजन मिशन शक्ति फेज-05 के अंतर्गत किया जा रहा है।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती बबीता सिंह चौहान राज्यमंत्री स्तर प्राप्त होंगी, जो आईटीआई सभागार मुजफ्फरनगर में आयोजित सम्मान समारोह में प्रतिभाग करेंगी।
इस अवसर पर विभिन्न विभागों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 50 से अधिक महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा, जिनमें पुलिस विभाग की महिला कर्मी, आंगनवाड़ी कार्यकत्रियाँ, आशा बहुएँ, रसोई माताएँ एवं महिला लाभार्थी शामिल हैं। साथ ही मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य/कोविड) तथा कन्या सुमंगला योजना के पात्र लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र एवं लैपटॉप भी वितरित किए जाएँगे।
इसके अतिरिक्त, अध्यक्ष द्वारा महिला बंदीगृह, अटल आवासीय विद्यालय नगला बुजुर्ग एवं अन्य संस्थानों का निरीक्षण व समीक्षा बैठक भी की जाएगी।