मखियाली सीएचसी में 108 व 102 एंबुलेंस कर्मियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण की शुरूआत आज से हुई, सीएमओ ने दिया सकारात्मकता का संदेश
मुज़फ्फरनगर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) मखियाली में 108 व 102 एंबुलेंस कर्मियों (ईएमटी) का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम जारी है। प्रशिक्षण के पहले दिन मुख्य चिकित्सा अधिकारी *डॉ. सुनील तेवतिया ने पहुंचकर कर्मियों को दिशा-निर्देश दिए और सेवा कार्य में सकारात्मक सोच अपनाने पर जोर दिया।
डॉ. सुनील तेवतिया ने कहा कि “किसी भी कार्य में सफलता पाने के लिए आंतरिक रूप से सकारात्मक होना आवश्यक है, और यह तभी संभव है जब हम प्रतिदिन सुबह योग और ध्यान करें।” उन्होंने एंबुलेंस कर्मियों को एंबुलेंस में उपलब्ध उपकरणों, आपातकालीन दवाइयों, साफ-सफाई और मरीज की देखभाल से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं पर मार्गदर्शन दिया। साथ ही सड़क दुर्घटना के मरीजों को ‘गोल्डन आवर’ के भीतर अस्पताल पहुँचाने के महत्व पर भी प्रकाश डाला।
मौके पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. भानु प्रताप ने बताया कि 108 और 102 एंबुलेंस सेवाएं आमजन के लिए जीवनदायिनी साबित हो रही हैं। उन्होंने सभी ईएमटी कर्मियों के कार्यों की सराहना की और सेवा भावना के साथ कार्य करने का आह्वान किया।
प्रशिक्षण में लखनऊ से आए ट्रेनर कमल जोशी, शुभम कुमार और मनोज कुमार एंबुलेंस कर्मियों को व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान कर रहे हैं। वहीं, प्रोग्राम मैनेजर राजेश रंजन ने बताया कि ईएमआरआई ग्रीन हेल्थ सर्विसेज द्वारा यह प्रशिक्षण सभी जनपदों में सेवा की गुणवत्ता को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है।
इस अवसर पर 108 एंबुलेंस के क्षेत्रीय प्रबंधक संदीप कुमार और प्रभारी हिमांशु शर्मा भी उपस्थित रहे। एक नजर में — 108 व 102 एंबुलेंस सेवाएं
108 एंबुलेंस सेवा: किसी भी प्रकार की आपात स्थिति जैसे तेज बुखार, हार्ट अटैक, ब्लड प्रेशर, सड़क दुर्घटना या जानवर के काटने की स्थिति में निःशुल्क सहायता प्रदान करती है।
102 एंबुलेंस सेवा:गर्भवती महिलाओं एवं दो वर्ष तक के नवजात शिशुओं को घर से अस्पताल लाने व उपचार पश्चात सुरक्षित घर पहुंचाने हेतु निःशुल्क सेवा उपलब्ध कराती है।
