मुजफ्फरनगर में 4 अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी की बाइक बरामद

मुज़फ्फरनगर। जनपद की मंसूरपुर पुलिस ने शनिवार की देर रात सूचना मिलने पर दिल्ली देहरादून नेशनल हाईवे 58 पर स्थित नावला फलाईओवर के पास से चार अंतर्राज्यीय वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। जिनकी निशानदेही पर पुलिस ने 4 चोरी की गई मोटरसाईकल व 2 अवैध तमंचे और 6 कारतूस भी बरामद किये है।
सीओ खतौली राकेश कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ़्त में आये वाहन चोर बड़े ही शातिर किस्म के अपराधी है, जो विभिन्न जनपदों से वाहनों को चोरी करने का काम करते थे, जिनके पास से 4 चोरी के वाहन बरामद हुए है। पकड़े गए शातिर चारों वाहन चोरों के खिलाफ वाहन चोरी के करीब 26 मुकदमें विभिन्न थानों में दर्ज है और यह शातिर वाहन चोर उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश से वाहनों को चोरी करते थे। पुलिस ने पूछताछ करने के बाद चारों शातिर वाहन चोरों को सलाखों के पीछे भेज दिया।