अज्ञात कारणों के चलते घर में लगी आग, सारा सामान जलकर राख

मोरना। थाना क्षेत्र के गांव करहेड़ा में अज्ञात कारणों के चलते घर में आग लगने से पीडि़त का सारा सामान जलकर राख हो गया, पीडि़त ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
भोपा थाना क्षेत्र के गांव करहेड़ा निवासी अल्ताफ ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि वह अपने परिवार के साथ एक सप्ताह पहले हरियाणा में अपने किसी बीमार रिश्तेदार को देखने के लिए गया था। गुरुवार की सुबह गांव के लोगों के द्वारा फोन पर उसे बताया गया कि उसके घर में आग लग गई है। जिस पर वह सूचना पाकर गुरुवार की दोपहर अपने गांव में पहुंचा और घर का ताला तोड़कर देखा कि आग लगने से घर का सारा कीमती सामान जलकर राख हो गया है। जिसमें पीडि़त का लाखों रुपए का आर्थिक नुकसान हुआ है। पीडि़त ने थाने में तहरीर देकर पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीडि़त की आर्थिक सहायता करने और मुआवजा देने की मांग की। ग्रामीणों व पीडि़त द्वारा भोपा थाना प्रभारी निरीक्षक प्रेम प्रकाश शर्मा से मिलकर घटना की जांच पड़ताल कर कार्यवाही की मांग की गई है।