मुजम्मिल हत्याकांड का खुलासा, फेसबुक प्रेमिका निकली कातिल, दो साथियों के साथ मिलकर दिया वारदात को अंजाम
Sat, 14 May 2022

मुजफ्फरनगर। जनपद की बुढाना कोतवाली पुलिस ने 12 घंटे में मुजम्मिल हत्याकांड का खुलासा करते हुए एक महिला सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। डेढ़ महीने से घर से लापता चल रहे मुजम्मिल निवासी जौला की उसकी प्रेमिका गुलफसा ने अपने दो साथी साजिद और वसीम से मिलकर अपने फेसबुक प्रेमी मुजम्मिल को एक शादी समारोह में बुलाकर उसकी हत्या की वारदात को अंजाम दे दिया था। बुढ़ाना पुलिस ने परिवार द्वारा दी गई गुमशुदगी की तहरीर पर मामले में सर्विलांस की मदद से फेसबुक प्रेमिका को ट्रेस किया और उसके बाद उसके दो अन्य साथियों को भी ढूंढ निकाला। पुलिस ने तीनों को शक के आधार पर पूछताछ की तो पूरा सच सामने आ गया। एसपी देहात अतुल कुमार श्रीवास्तव के मुताबिक आरोपियों ने मुजम्मिल की हत्या करने के बाद शाम को मेरठ जनपद के नौचंदी थाना इलाके में फेंक दिया था। पुलिस ने पूछताछ करने के बाद तीनों आरोपियों को सलाखों के पीछे भेज दिया।