मुजफ्फरनगर में सिविल लाइन पुलिस व एसओजी की टीम ने 50 लाख की अवैध शराब के साथ पांच तस्कर दबोचे

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल का दौरा सफल होता नजर आ रहा है, क्योंकि आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल के जनपद में दौरे के बाद थाना सिविल लाईन पुलिस और एसओजी की टीम ने अन्तर्राज्यीय अवैध शराब तस्कर गिरोह का खुलासा किया है, जिसमें पुलिस ने अंतर्राष्ट्रीय अवैध शराब तस्कर गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने शराब तस्कर गिरोह के कब्जे से लगभग 50 लाख रुपये की कीमत की अवैध शराब बनाने के उपकरण, ढक्कन, बोतल, रेपर, होलोग्राम, और दो कार बरामद की है। उल्लेखनीय हैं कि शुक्रवार को हुए उत्तर प्रदेश के आबकारी राज्यमंत्री नितिन अग्रवाल के दौरे के बाद मुजफ्फरनगर पुलिस एक्टिव नजर आ रही है, जहां आबकारी मंत्री के आदेश के बाद थाना सिविल लाइन पुलिस और एसओजी की सयुक्त टीम ने अन्तर्राज्यीय अवैध शराब तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ करने में सफलता हासिल की है।
शनिवार को एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने पुलिस लाइन के सभागार में प्रेस वार्ता में पूरे घटनाक्रम का खुलासा किया, जिसमें बताया गया कि थाना सिविल लाइन के प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार त्यागी के नेतृत्व में थाना पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण के आफिस के पीछे संघावली अंडरपास की तरफ जाने वाले रास्ते पर कादिर राणा के बाग के सामने खंडर पड़ी पुरानी बिल्डिंग में 5 अन्तर्राज्य शराब तस्कर/माफिया गिरफ्तार किये गये, जिनके कब्जे से 18 पेटी अलग-अलग ब्रांड की अवैध शराब, 200 लीटर अपमिश्रित शराब, 49,000 ढक्कन, भिन्न भिन्न मार्का, 17000 होलोग्राम, 4000 प्लास्टिक के खाली पव्वे 6050 भिन्न भिन्न ब्राड के रैपर, 200 लीटर ईएनए, 1 एल्कोहल मीटर, 20 गत्ते, 5 किलो यूरिया, 1 छोटी टंकी टोटी लगी हुई, 1 ढक्कन सील करने वाली मशीन, 1 प्लास्टिक छन्नी बड़ी व 1 छोटी, 2 प्लास्टिक टब, 1 टेपकटर मशीन, 2 टेपरोल सफेद रंग 1 पेट्रोमेक्स , 5 लीटर वाली, 1 बैट्री लाईट और 2 कार बरामद की गई हैं।
पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 197/22 धारा 259, 260, 272, 273, 420, 465, 467, 468, 471 भारतीय दंड संहिता और 60, 60 (1)/72 एक्साईज एक्ट 63/65 कापीराईट एक्ट तहत कार्रवाई की गई है।
पकड़े गए आरोपियों की पहचान राजीव गोयल पुत्र कृष्ण गोयल निवासी माधवपुरम ब्लू व्हेल्स वाली गली थाना ब्रहमपुरी जनपद मेरठ, उज्ज्वल शर्मा पुत्र सत्यप्रकाश शर्मा मूल निवासी ग्राम बक्सर थाना सिम्भावली जिला हापुड हाल पता निकट मंगल बाजार जय भीमनगर, थाना भावनपुर जनपद मेरठ, तरुण कुमार पुत्र बाबू सिंह निवासी ग्राम काजीपुर थाना खरखोदा जिला मेरठ, विक्रान्त दुग्गल पुत्र ललित कुमार गाजियाबाद, मनमोहन सिंह पुत्र कदम सिह निवासी वसुंधरा थाना इन्दिरापुरम जिला गाजियाबाद के रूप में हुई है।
पकड़े गए आरोपी शराब की डिमांड मिलने पर अलग अलग राज्यों के शहरों में शराब की सप्लाई करते थे तथा उन्हीं शहरों में जाकर सुनसान व खंडर पड़ी बिल्डिंगों में शराब बनाते है तथा सप्लाई करते हैं।