मुजफ्फरनगर में चुनावी ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मियों को खाना परोस रहे थे स्कूली बच्चे, वीडियो हुआ वायरल

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें ड्रेस पहने स्कूल की कुछ छात्राएं चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारियों को खाना खिलाते नजर आ रही हैं। वही कक्षा में बच्चों की सीट कर्मचारियों के लिए खाने की डाइनिंग टेबल बनती हुई दिखाई दी। दरअसल बताया जा रहा है कि यह वीडियो गुरुवार की है, जहाँ 34 में हुए जिला पंचायत सदस्य उपचुनाव के दौरान कैलावडा कला गांव के प्राथमिक विद्यालय नंबर 1 में लगे एक बूथ की हैं, जहां दोपहर के समय चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारियों को खाना खिलाने के लिए स्कूल की छात्राओं को लगाया गया थे। आप वीडियो में देख सकते हैं कि किस तरह स्कूल की यूनिफार्म में ये छात्राएं चुनाव ड्यूटी के दौरान कर्मचारियों को खाना खिला रही हैं। बताया यह भी जा रहा है कि जिस समय यह खाना इन कर्मचारियों को खिलाया जा रहा था उस समय स्कूल की कक्षाओं में पढ़ाई भी चल रही थी लेकिन इन छात्राओं से स्कूल प्रशासन द्वारा चुनाव कर्मचारियों को खाना खिलाया जा रहा था। बहराल जिस समय छात्राओं द्वारा कर्मचारियों को खाना खिलाया जा रहा था उस समय किसी व्यक्ति ने यह वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जो इस समय जनपद में चर्चा का विषय बना हुआ है।
हालांकि इस बारे में जब स्कूल की प्रिंसिपल से बात की गई तो सर झुकाए वह सिर्फ एक ही बात कहते नजर आई कि कोई बच्चा खाना नहीं खिला रहा था।