मुजफ्फरनगर के जानसठ में मानसिक रुप से पीड़ित युवक का ट्यूबवैल की हौज में मिला शव
Tue, 31 May 2022

मुज़फ्फरनगर। मंगलवार को जनपद में ट्यूबवैल की हौज में शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई। घटना की सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्मार्टम के लिए भिजवाया और अपनी जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
दरअसल मामला जानसठ कोतवाली क्षेत्र के भेलडी गांव का है। जहाँ मंगलवार को किसान देवेंद्र के खेत में स्थित ट्यूबवैल की हौज में शव मिलने पर सनसनी फ़ैल गई। देखते ही देखते ये खबर क्षेत्र में आग की तरह फ़ैल गई। जिसके चलते मौके पर ग्रामीणों का जमावड़ा लग गया। घटना की सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को हौज से निकलवाकर पोस्मार्टम के लिए भिजवा दिया है। शव की शिनाख़्त पास ही के गांव कवाल निवासी नितिन पुत्र लख्मीचंद के रूप में हुई है। मौत के कारणों का अभी पता नहीं लग पाया है। इस मामले में जानकारी देते हुए एसपी ग्रामीण अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि शव की शिनाख्त हो गई है। मृतक के परिजनों ने बताया है कि मृतक नितिन मानसिक रूप से कुछ परेशान चल रहा था। जिसके चलते कल शाम मृतक नितिन घर से चला गया था। जिसकी घरवालों ने तलाश भी की थी लेकिन वह मिल नहीं पाया था। जिसका आज शव ट्यूबवैल की हौज से मिला है जिसके चलते सभी तथ्यों पर इसकी जांच की जा रही है।