उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड की हाईस्कूल और इंटर की परीक्षाएं शुरु, मुजफ्फरनगर में 1543 परीक्षार्थी दे रहे परीक्षा
Sat, 14 May 2022

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड की हाईस्कूल और इंटर की परीक्षाएं अपने तय समय अनुसार आज से आरंभ हो गई है । मदरसा बोर्ड की परीक्षाएं 14 मई से 23 मई तक चलेंगी। उर्दू परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन द्वारा व्यापक रूप से तैयारी की गई है। सिटी मजिस्ट्रेट अनूप कुमार सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर मुजफ्फरनगर में कुल15 मदरसों के लिए 6 केंद्र बनाए गए हैं। इस वर्ष उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड की परीक्षाओं में 1543 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं। परीक्षा को लेकर सभी छह केंद्रों पर सीसीटीवी और पुलिसकर्मी लगाए गए हैं । उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड की परीक्षाएं दो पाली में की जा रही है पहली पारी मैं सुबह 8:00 बजे से 11:00 बजे तक परीक्षा केंद्रों में परीक्षा देंगे।