शामली में एसीएमओ पर समाजवादी पार्टी के पक्ष में कार्य करने का आरोप, सीएम को भेजा शिकायती पत्र
Tue, 31 May 2022

शामली। शहर के मौहल्ला विश्वकर्मानगर निवासी एक युवक ने एसीएमओ पर समाजवादी पार्टी के पक्ष में कार्य करने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजकर कार्यवाही किए जाने की मांग की है। एसीएमओ को पूर्व में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने व प्रशासनिक पद के दुरूप्रयोग किए जाने के आरोप में कारण बताओं नोटिस भी जारी किया गया है।
शहर के मौहल्ला विश्वकर्मानगर निवासी मुकेश कुमार ने मुख्यमंत्री कार्यालय को भेजे शिकायती पत्र में आरोप लगाया कि एसीएमओ के पद पर कार्यरत चिकित्सक ने मुजफ्फरनगर में आयोजित समाजवादी पार्टी की राजनैतिक गठबंधन की सभा में सक्रिय रूप से भाग लिया था। जिसकी शिकायत किए जाने पर जिलाधिकारी द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी को पत्राचार करते हुए एसीएमओ से आदर्श आचार संहित का उल्लंघन करने के संबंध में स्पष्टीकरण दिए जाने के निर्देश दिये गए और 11 मार्च को एसीएमओ को जिला प्रशासन द्वारा कारण बताओं नोटिस भी जारी किया गया। युवक ने एसीएमओ पर लगाये गए आरोपों की जांच करते हुए कार्यवाही किए जाने की मांग की है।