शामली में अख़बार की गाड़ी लेकर बदमाश हुए फरार, अख़बार उतारता ही रह गया चालक
Mon, 10 Jan 2022

शामली। मेरठ से प्रकाशित अखबार की गाडी को बदमाश लूटकर फरार हो गए। पीडित गाडी चालक ने बाबरी पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही किए जाने की गुहार लगाई है।
रविवार सवेरे मेरठ से प्रकाशित अखबार की सप्लाई के लिए मुजफ्फरनगर निवासी कुलदीप पुत्र ओमपाल अपनी ईको गाड़ी में अखबार भरकर आ रहा था। बताया जाता है कि जब वह बुटराडा बस स्टेंड के निकट एक होटल पर रूककर अखबार उतार रहा था तो गाडी में चाबी लगी होने का फायदा उठाकर बदमाश गाडी लेकर फरार हो गए। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने गाडी की काफी तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नही लग सका। पीडित ने बाबरी पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराते हुए कार्यवाही किए जाने की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।