मेरठ: पकड़ा गया बाइक चोर, भेजा जेल
Fri, 9 Feb 2018

मेरठ। सरधना के मोहल्ला आजादनगर के लोगों ने सुबह लकड़ी की टाल के बाहर से बाइक चोरी करते हुए दो युवकों को रंगे हाथ पकड़ लिया। लोगों ने पहले उनकी जमकर धुनाई की और फिर उन्हें थाने लाकर पुलिस को सौप दिया। बाइक मालिक ने थाने में तहरीर देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने एक को मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। जबकि दूसरे को बिना किसी कार्रवाई के छोड़ दिया। सूत्रों की माने तो सेटिंग हो जाने के बाद पुलिस ने उसे छोड़ा है।
जानकारी के अनुसार आजादनगर निवासी अर्जुन सिंह पुत्र सुलतान सिंह की मोहल्ले में ही लकड़ी की टाल है। सुबह करीब 10 बजे उसकी सुपर स्पलेंडर बाइक संख्या यूपी15 सीएफ 5851 टाल के बाहर खड़ी हुई थी। इसी बीच दो युवक वहां आए और बाइक को चोरी कर वहां ले जाने लगे। इसी बीच उसकी नजर उन पर पड़ गई। उसने शोर मचाया तो मौहल्ले के लोगों ने घेराबंदी कर दोनों चोरों की धर दबोचा। पहले उन्होंने दोनों की जमकर धुनाई की और फिर थाने लाकर दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने पकड़े गए चोर गौरव पुत्र ओमप्रकाश निवासी झिटकरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और उसे जेल भेज दिया। जबकि पकड़े गए दूसरे युवक को पुलिस ने थाने से ही छोड़ दिया। पुलिस की माने तो जेल गए गौरव ने बाइक चोरी व लूट की कई घटनाओं में शामिल होने की बात कुबूल की है। वह अपने साथियों के साथ मिलकर बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था। पुलिस उसके साथियों की तलाश में जुट गई है।