पीएम मोदी को मिला विश्वभर से प्यार- राहुल गांधी, नेतन्याहू, योगी ने कहा हैप्पी बर्थडे मोदी

नई दिल्ली। दुनिया पीएम मोदी का जन्मदिन मना रही हैं नरेंद्र मोदी आज अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर पीएम मोदी के लिए देश-विदेश से बधाइयों का तांता लग गया है। आज न सिर्फ पक्ष बल्कि विपक्ष के भी कई नेताओं ने पीएम मोदी को जन्मदिन की मुबारकबाद दी है। इस लिस्ट में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का नाम भी शामिल है।
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन मुबारक हो। मैं उनकी अच्छी सेहत की कामना करता हूं।"
पीएम मोदी को बधाई देते हुए मल्लिकार्जुन खरगे ने एक्स पर लिखा, "प्रधामंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं। उन्हें लंबी उम्र और अच्छी सेहत मिले।"
मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम ने भी बधाई देते हुए कहा, "उन्हें जन्मदिन की बधाई देते हुए खुशी हो रही है। हम उन्हें हमेशा सेहतमंद देखना चाहते हैं, वो ऐसे ही भारत का नेतृत्व करते रहें।"
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा, "मेरे प्यारे मित्र नरेंद्र, मैं तुम्हें जन्मदिन की मुबारकबाद देता हूं। तुमने अपनी जिंदगी में भारत के लिए बहुत कुछ किया है
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी को देश का भविष्य बताया और उन्हें उनके जन्मदिन पर ढेर सारी शुभकामनाएं दी है। स्पिरिचुअल लीडर श्री श्री रवि शंकर ने भी विशेष रूप से पीएम मोदी को शुभकामनाएं दें।
भारतीय जनता पार्टी के हर एक कार्यकर्ता ने हर आम से लेकर खास तक ने अंतरराष्ट्रीय मंच से पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाओं के संदेश भेजे गए हैं... खेल जगत के दिग्गजों से लेकर फिल्मी इंडस्ट्रीज के सितारों ने पीएम मोदी को हैप्पी बर्थडे बोला है।