Sunday, January 19, 2025

निकितिन धीर ने साल 2024 को बताया शानदार, बोले- ‘काम के हिसाब से रहा अच्छा’

मुंबई। साल 2024 खत्म होने को है। इस बीच अभिनेता निकितिन धीर ने अपने काम को लेकर बात की और बताया कि यह साल बहुत संतोषजनक रहा। काम को लेकर अभिनेता ने महादेव के प्रति आभार भी जताया। दिग्गज अभिनेता पंकज धीर के बेटे अभिनेता ‘अकाल’ के साथ अपनी पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में शुरुआत करने के लिए तैयार हैं।

अभिनेता ने बताया कि उन्होंने ‘अकाल’ को हां क्यों कहा? निकितिन ने कहा, ” यह गिप्पी ग्रेवाल और हंबल पिक्चर्स द्वारा बनाया जा रहा है, जो पंजाब का सबसे बड़ा नाम है और यह तथ्य कि यह एक बहुत ही मजबूत और गहरी भूमिका है, जिसकी वजह से मुझे यह पसंद आया।“ अभिनेता ने बताया, “ ‘अकाल’ आगामी अप्रैल में आ रहा है और मैं इसका बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।’ अभिनेता को हाल ही में सिद्धार्थ कुमार तिवारी की ‘श्रीमद रामायण’ में रावण के रूप में देखा गया था और उन्हें इस किरदार के लिए पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

उन्होंने पुरस्कार मिलने पर कहा था, “ जब आपकी कड़ी मेहनत को एक आकार मिलता है, तो यह हर तरह से अच्छा लगता है। जब कड़ी मेहनत का फल मिलता है और दर्शकों द्वारा इसकी सराहना की जाती है तो अच्छा लगता है। निकितिन ने 2008 में आशुतोष गोवारिकर की ऐतिहासिक-ड्रामा ‘जोधा अकबर’ से अपने अभिनय की शुरुआत की थी, इसमें उन्होंने ऋतिक रोशन और ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ अकबर के बहनोई शरीफुद्दीन हुसैन की भूमिका निभाई थी। इसके बाद वह ‘रेडी’, ‘दबंग 2’, ‘हाउसफुल 3’, ‘गौतम नंदा’, ‘शेरशाह’ और ‘सूर्यवंशी’ जैसी कई फिल्मों में नजर आए।

सिनेमा के अलावा, उन्होंने छोटे पर्दे पर ‘द्वारकाधीश भगवान श्री कृष्ण’, ‘नागार्जुन- एक योद्धा’, ‘इश्कबाज’ और ‘नागिन 3’ में भी काम किया। साल 2013 में रिलीज हुई शाहरुख खान-दीपिका पादुकोण स्टारर ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ से ‘थंगाबल्ली’ के रूप में मशहूर हुए अभिनेता ने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट के बारे में भी बात की। अभिनेता ने बताया, “मेरे पास एक बहुत ही दिलचस्प फिल्म और एक मजेदार ओटीटी प्रोजेक्ट है, जिसे लेकर मैं काफी उत्साहित हूं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!