मेरठ। पोहल्ली गांव से 26 मार्च को लापता हुए दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल का आज तक कोई सुराग नहीं लगा। जांच में सामने आया है कि हेडकांस्टेबल ने करोड़ों की रकम उधार और लोन पर ली थी। इसके बाद से ही लापता हो गया। जांच में सामने आया कि हेडकांस्टेबल की पत्नी ने लापता होने से पहले 40 लाख की रकम खाते से निकाली है। ऐसे में पुलिस मान रही है कि हेडकांस्टेबल के लापता होने के पीछे मोटी रकम का विवाद है।
पोहल्ली निवासी गोपीचंद पुत्र नत्थन सिंह दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात है। उसकी ड्यूटी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर है। वह 26 मार्च को संदिग्ध हालात में लापता हो गया था। इसके बाद से ही सुराग नहीं लगा।
हेडकांस्टेबल की पत्नी ने खाते से निकाले 40 लाख
सरधना प्रभारी निरीक्षक रमाकांत पचौरी ने बताया कि दिल्ली पुलिस गांव पोहल्ली में पूछताछ करके गई है। उन्होंने बताया कि गोपीचंद की पत्नी रेखा रानी के खाते में बीते 15 मार्च को करीब 31 लाख रुपये आए थे। इसके साथ ही गोपीचंद ने अपनी वेतन स्लिप के आधार पर 14 लाख का लोन लिया था। वह रकम गोपीचंद के खाते में ही है। उसके अलावा भी काफी लोगों से मोटी रकम उधार भी ले चुका है।
सरधना प्रभारी निरीक्षक रमाकांत पचौरी ने बताया कि दिल्ली पुलिस गांव पोहल्ली में पूछताछ करके गई है। उन्होंने बताया कि गोपीचंद की पत्नी रेखा रानी के खाते में बीते 15 मार्च को करीब 31 लाख रुपये आए थे। इसके साथ ही गोपीचंद ने अपनी वेतन स्लिप के आधार पर 14 लाख का लोन लिया था। वह रकम गोपीचंद के खाते में ही है। उसके अलावा भी काफी लोगों से मोटी रकम उधार भी ले चुका है।