Friday, November 22, 2024

अब चारधाम पंजीकरण की प्री बुकिंग कराने वाले श्रद्धालुओं को नहीं होगी परेशानी, विशेष व्यवस्था की जा रही संचालित

देहरादून। अब चारधाम यात्रा के दौरान प्री बुकिंग कराने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी। उनके लिए पंजीकरण की विशेष व्यवस्था संचालित की जा रही है। यात्री और होटल स्वामी टोल फ्री नंबर पर पंजीकरण करा सकते हैं।

चारधाम यात्रा के दौरान तीर्थ यात्रियों और यात्रा मार्ग पर स्थित होटल धारकों की सहायता के लिए उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद के देहरादून मुख्यालय में एक कॉल सेंटर संचालित किया जा रहा है। जिन यात्रियों ने चारधाम यात्रा के लिए होटल बुकिंग करवा ली है, लेकिन उन्हें वेब पोर्टल और मोबाइल एप के माध्यम से पंजीकरण नहीं मिल पा रहा है। ऐसे यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे टोल फ्री नंबर 1364 (उत्तराखंड से) अथवा 0135 1364 अथवा 0135-3520100 पर कॉल करके अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। एक फोन पर 15 लोगों की टीम काम करेगी।

यह सुविधा उत्तराखंड के उन होटल स्वामियों को भी उपलब्ध कराई जा रही है, जिनके ग्राहकों को पंजीकरण नहीं मिल पाया है। वह भी उपरोक्त नंबरों पर कॉल कर अपने अतिथियों का पंजीकरण करवा सकते हैं। इस प्रकार के मामलों में संबंधित की ओर से अपनी होटल बुकिंग की डिटेल ईमेल आईडी touristcareuttarakhand@gmail.com पर आवश्यक रूप से प्रेषित की जानी होंगी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय