लखनऊ। उत्तर प्रदेश की 10 राज्यसभा सीटों पर होने वाले चुनाव की वोटिंग में कुल 395 वोट पड़े हैं। थोड़ी देर में ही इस चुनाव के नतीजे भी घोषित हो जाएंगे।
उत्तर प्रदेश में हुए राज्यसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के कुछ विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की जिसे लेकर समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने बिना नाम लिए निशाना साधा है। समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है कि लोग समय के चक्र का इंतजार करें।
समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा- “जिन लोगो ने समाज को अनैतिकता का पाठ पढ़ाया है, ऐसे लोग जिनके पास कोई मान मर्यादा और आदर्श नहीं हैं। वे लोग समय के चक्र का इंतजार करें और जनता के फैसले का इंतजार करें।” वहीं राज्यसभा चुनाव में वोट डालने पहुंचे समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा था। सपा मुखिया ने कहा था कि जो दूसरों के लिए गड्ढा खोदते हैं, वे खुद ही उसमें गिरते हैं।