शामली। राष्ट्रीय वाल्मीकि समाज प्रतिनिधि मंच के पदाधिकारियों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन डीएम को सौंपा। जिसमें उन्होने गरीब मजदूरों की समस्याओं का समाधान कराने की मांग की है।
गुरूवार को राष्ट्रीय वाल्मीकि समाज प्रतिनिधि मंच के पदाधिकारियों ने एक ज्ञापन डीएम को सौपा। जिसमें कहा कि उत्तर प्रदेश स्थानीय निकायों में वर्ष 2006 में संविदा सफाई कर्मचारियों की भर्ती की गई थी, जिन्हें अभी तक नियमित नहीं किया गया है। संविदा सफाई कर्मचारियों को एवं ठेके व्यवस्था सफाई कर्मचारियों को नियमित कराया जाए।
वाल्मीकि दलित समाज के शिक्षित बेरोजगार युवाओं एवं युवतियों को उनकी शिक्षा योग्यता के अनुसार रोजगार दिलाए जाएं। गरीब बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने में आर्थिक रूप से बड़ी परेशानी हो रही हैं सरकारी कॉलेजों में बच्चों को बीए के छात्र छात्राओं को एडमिशन नहीं मिल रहे हैं जिनके लिए व्यवस्था की जाये। इस अवसर पर अध्यक्ष अरविंद झंझोट, नंदू प्रसाद वाल्मीकि, डा. सुरेशचंद, प्रवेंद्र कुमार, अरुण झंझोट मौजूद रहे।