Monday, February 24, 2025

जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित करके पात्रों तक योजनाएं पहुंचाए अधिकारी : डॉ. संजीव बालियान

मेरठ। केंद्रीय मत्स्यपालन, पशुपालन एवं डेयरी राज्य मंत्री डॉ. संजीव बालियान ने कहा कि अधिकारियों को योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुंचाने के लिए जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित करना चाहिए। विकास कार्यों की स्थिति से जनप्रतिनिधियों को अवगत कराकर उनके सुझाव लिए जाए।

जिला पंचायत सभागार में सोमवार को केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक हुई। बैठक में सभी विभागों की योजनाओं के क्रियान्वयन एवं प्रगति की बिन्दुवार समीक्षा करते हुए राज्य मंत्री ने कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लाभार्थियों तक पहुंचाया जाए। पूरी हुई परियोजनाओं का लोकार्पण जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में कराया जाए।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी शशांक चौधरी द्वारा मनरेगा अंतर्गत प्रत्येक ग्राम में मिनी स्टेडियम, वृक्षारोपण तथा पशु शैड योजना से अवगत कराया। राज्य मंत्री ने कहा कि मनरेगा पशु शैड योजना का लाभ अधिक से अधिक पशुपालकों तक पहुंचाया जाए।

इस पर जिलाधिकारी दीपक मीणा ने योजना का लाभ अधिक से अधिक पशुपालकों तक पहुंचाने के लिए लक्ष्य तय करने की बात कही।

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत मुख्य विकास अधिकारी द्वारा महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा की जा रही फूलों की खेती तथा महिलाओ द्वारा विद्युत सखी योजना के सफल क्रियान्वयन से अवगत कराया। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत बताया गया कि जनपद के सभी वार्ड ओडीएफ घोषित किए जा चुके है। विद्युत विभाग के अंतर्गत पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, सौभाग्य योजना तथा उदय योजना के संबंध में मुख्य विकास अधिकारी ने जानकारी दी। बैठक में वृद्धावस्था पेंशन, दिव्यांग पेंशन, स्मार्ट सिटी, अमृत योजना (पार्क), सांसद निधि योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण एवं शहरी सडक योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना, स्टेट स्मार्ट सिटी मिशन, अटल मिशन आदि की समीक्षा की गई।

इस अवसर पर प्रदेश के ऊर्जा राज्य मंत्री डॉ. सोमेन्द्र तोमर, जलशक्ति राज्य मंत्री दिनेश खटीक, सांसद राजेन्द्र अग्रवाल, महापौर हरिकांत आहलूवालिया, कैंट विधायक अमित अग्रवाल, एमएलसी धर्मेन्द्र भारद्वाज, एमएलसी डॉ. सरोजिनी अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी, सरधना विधायक सरधना अतुल प्रधान, नगरायुक्त डॉ. अमित पाल शर्मा आदि उपस्थित रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय