Sunday, April 27, 2025

ऑल-टाइम लो पर ओला इलेक्ट्रिक का शेयर,आईपीओ प्राइस 76 रुपये के नीचे पहुंचा भाव

मुंबई। ईवी कंपनी ओला इलेक्ट्रिक का शेयर मंगलवार को अपने ऑल-टाइम लो और आईपीओ प्राइस 76 रुपये के नीचे पहुंच गया है। कारोबार की शुरुआत में शेयर गिरावट के साथ खुला था और अब तक के कारोबार में ओला इलेक्ट्रिक के शेयर ने 74.84 रुपये का न्यूनतम स्तर छुआ है।

दोपहर 12:50 बजे ओला इलेक्ट्रिक का शेयर करीब 3 प्रतिशत की गिरावट के साथ 75.25 रुपये पर था। ओला इलेक्ट्रिक का शेयर इस साल अगस्त में शेयर बाजार में लिस्ट हुआ था। लिस्टिंग के बाद शेयर में जोरदार तेजी देखी गई है और 157.40 रुपये का ऑल-टाइम हाई बनाया था। वहां से शेयर में लगातार गिरावट देखी जा रही है और यह अपने उच्चतम स्तर से करीब 50 प्रतिशत फिसल चुका है।

जानकारों के मुताबिक, अगर ओला का शेयर अपने आईपीओ प्राइस 76 के नीचे जाकर कुछ दिन तक ठहरता है तो संस्थागत निवेशकों और रिटेल निवेशकों की बिकवाली के कारण इसमें और गिरावट देखने को मिल सकती है। आगे कहा कि शेयर में हर स्तर पर बिकवाली देखी जा रही है। लगातार कमजोरी के कारण निवेशकों को इस शेयर से दूर रहना चाहिए और मजबूत फंडामेंटल वाली कंपनियों में निवेश करना चाहिए। ओला इलेक्ट्रिक के शेयर में मंदी की वजह कंपनी के कमजोर बिक्री के आंकड़े और खराब सर्विस को माना जा रहा है।

[irp cats=”24”]

सरकारी पोर्टल वाहन के मुताबिक, सितंबर में कंपनी ने 24,665 इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री की थी। वहीं, अगस्त में यह 27,857 का था। ओला इलेक्ट्रिक का मार्केट शेयर गिरने की वजह बाजार में प्रतिस्पर्धा का बढ़ना है। बड़ी ऑटो कंपनियां भी इलेक्ट्रिक दोपहिया सेक्टर में अपने पांव जमाने की कोशिश कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ओला इलेक्ट्रिक के ईवी में ग्राहकों को कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ा है, जिसमें सॉफ्टवेयर, हार्डवेयर और सर्विस सेंटर से जुड़ी समस्याएं हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय