देवबंद (सहारनपुर)। संपूर्ण समाधान दिवस में करीब 15 लोग अपनी शिकायते लेकर अधिकारियों के समक्ष पहुंचे। फरियादियों की तीन शिकायतों का अधिकारियों ने मौके पर ही निस्तारण कर दिया।एसडीएम अंकुर वर्मा की अध्यक्षता में देवबंद नगर के खंड विकास कार्यालय के सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम ने अधिनस्थों को गुणवत्ता के आधार पर अगले समाधान दिवस से पूर्व सभी शिकायतों के निस्तारण के निर्देश दिए।
संपूर्ण समाधान दिवस में राजस्व विभाग, बीडीओ देवबंद, बीडीओ नागल, चकबंदी और नगरपालिका समेत विभिन्न विभागों की शिकायतों लेकर 15 फरियादी पहुंचे थे। एसडीएम अंकुर वर्मा ने बताया कि इस दौरान तीन शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण करा दिया गया है।
इस दौरान सीओ देवबंद अशोक सिसोदिया, तहसीलदार देवबन्द पुष्पांकर देव, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद देवबंद डा. धीरेंद्र कुमार राय सहित अन्य तहसील स्तरीय अधिकारी और विभिन्न विभागों के प्रभारी मौजूद रहे।