Tuesday, October 15, 2024

नोएडा में घरेलू गैस सिलेंडरों की कालाबाजारी व गैस रिफिलिंग के आरोप में एक गिरफ्तार

नोएडा। थाना सेक्टर 63 पुलिस ने बहलोलपुर गांव में अवैध रूप से गैस की रिफिलिंग कर रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। इसके पास से पुलिस ने 34 घरेलू गैस सिलेंडर और रिफिलिंग करने में उपयोग होने वाला उपकरण बरामद किया है।
थाना सेक्टर-63 के प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि खाद्य आपूर्ति निरीक्षक सोनू अग्रवाल ने पुलिस को सूचना दी कि सेक्टर-63 में रहने वाले अवधेश कुमार पुत्र बाबू लाल नामक व्यक्ति अवैध रूप से गैस रिफिलिंग कर रहा है। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस ने वहां पर छापा मारा, तथा अवैध रूप से गैस रिफिलिंग कर रहे आरोपी को एफएनजी सर्विस रोड़ बहलोलपुर अंडरपास के पास से गिरफ्तार किया।
उन्होंने बताया कि थाना पुलिस एवं आपूर्ति विभाग की संयुक्त टीम द्वारा मौके पर जाकर जांच के दौरान दुकान को खोलकर देखा तो उसमें 34 घरेलू गैस सिलेन्डर, रेग्यूलेटर एवं रिफलिंग नोजिल मिले। आदि बरामद किया है। उन्होंने बताया कि आरोपी काफी दिनों से गैस की कालाबाजारी के धंधे में संलिप्त था। इसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,445FollowersFollow
115,034SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय