नई दिल्ली। भाजपा की वरिष्ठ नेता महाराष्ट्र की पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री पंकजा मुंडे ने सोमवार को नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत तमाम नेताओं से मुलाकात की। पंकजा मुंडे ने मुलाकात की तस्वीरों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर करते हुए लिखा, “केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह से आज भेट की। मुझ पर विश्वास दिखाने के लिए मैंने उनका आभार व्यक्त किया। हमारी आन, बान, शान छत्रपति शिवाजी महाराज की जीवनी उन्हे भेंट की और हमारे स्वाभिमान राष्ट्रसंत भगवानबाबा की मूर्ति भेंट की। उन्होंने अच्छा काम करने का मुझे आशीर्वाद दिया।
“वहीं दूसरे एक्स पोस्ट में पंकजा मुंडे ने लिखा, “केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात हुई। इस दौरान उन्होंने मुझे अपना आशीर्वाद दिया। मेरे पास उनके साथ काम करने की यादें हैं। उनके नेतृत्व में महाराष्ट्र के युवा विंग के अध्यक्ष के रूप में भी मैंने काम किया। बहुमूल्य समय देने के लिए मैं उनका आभार जताती हूं।” वहीं एक और पोस्ट में पंकजा मुंडे ने लिखा, “केंद्रीय पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव से मुलाकात के दौरान छत्रपति शिवाजी महाराज की जीवनी श्रीमान योगी भेंट की। छत्रपति शिवाजी हमारे गौरव हैं और उनका जीवन हमारे हर काम में मार्गदर्शक है। मंत्री भूपेंद्र यादव ने हमारे विभाग में महाराष्ट्र के मुद्दों पर सभी सहयोग का वादा किया। मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं और मुझे यकीन है कि मुझे उनसे बहुत कुछ सीखने को मिलेगा।
” दिवंगत भाजपा नेता गोपीनाथ मुंडे की बेटी पंकजा मुंडे को देवेंद्र फडणवीस कैबिनेट में शामिल किया गया है। वह विधान परिषद की सदस्य हैं। इससे पहले पंकजा मुंडे 2014 में महिला बाल विकास मंत्री की जिम्मेदारी संभाल चुकी हैं। उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय सचिव के रूप में कार्य किया है। उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में ‘महायुति’ गठबंधन को प्रचंड बहुमत मिला है। महायुति में शामिल भाजपा ने 132, एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने 57 और अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने 41 सीटों पर जीत हासिल की है। विपक्षी महाविकास अघाड़ी गठबंधन में कांग्रेस के खाते में 16 सीटें आई है जबकि एनसीपी शरद पवार गुट ने 10 सीटों पर जीत हासिल की। इसके अलावा शिवसेना उद्धव गुट ने 20 सीटें जीतीं।