मेरठ। थाना परीक्षितगढ पुलिस ने तीन शातिर चोर गिरफ्तार किए हैं। उनके कब्जे से चोरी किये गये आभूषण बरामद हुए हैं। अवगत कराना है कि वादी छोटे पुत्र तुल्ली नि0 कस्बा व थाना परीक्षितगढ जनपद मेरठ के घर से गहने व जेवरात चोरी होने के सम्बन्ध मे थाना में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था।
प्रकरण में थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर प्रकाश में आये अभियुक्तगण शिवम पुत्र मनोज निवासी मौहल्ला गंधार दरवाजा कस्बा परीक्षितगढ मेरठ उम्र 22 वर्ष, दिलशाद पुत्र छोटे निवासी मौहल्ला गंधार दरवाजा कस्बा परीक्षितगढ मेरठ उम्र 27 वर्ष, कन्नू पुत्र तेजपाल निवासी मौहल्ला गंधार दरवाजा कस्बा परीक्षितगढ मेरठ उम्र 27 को अहमदपुरी तिराहे के सामने बने मनसा देवी मंदिर के पास से गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से चोरी के गहने व जेवरात बरामद हुए ।