पटना। पटना हाई कोर्ट को दो नये जस्टिस मिले हैं। राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने बुधवार को राजभवन के दरबार हॉल में न्यायमूर्ति नानी टैगिया और न्यायमूर्ति गुन्नू अनुपमा चक्रवर्ती को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ समारोह में बिहार विधानसभा के अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी, नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा, मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर, मंत्री आलोक मेहता, मंत्री श्रवण कुमार समेत कई गणमान्य मौजूद रहे।
पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट कॉलिजियम ने पटना हाई कोर्ट में इन दोनों जजों के स्थानांतरण करने की अनुशंसा केंद्र सरकार से की थी। सुप्रीम कोर्ट की सिफारिश पर केंद्र सरकार ने दोनों जजों के स्थानांतरित अधिसूचना जारी की और आज राज्यपाल ने दोनों न्यायाधीश को शपथ दिलाया।
जस्टिस नानी तागिया पहले गुवाहटी हाईकोर्ट में थे जबकि जस्टिस जी. अनुपमा चक्रवर्ती को तेलंगाना हाई कोर्ट से ट्रांसफर किया गया है। वर्तमान में मुख्य न्यायाधीश और 14 अतिरिक्त न्यायाधीश सहित 29 स्थायी न्यायाधीश हैं।