नयी दिल्ली। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव अपूर्व चंद्रा ने सोमवार को यहां भारत की अध्यक्षता में जी-20 की उपलब्धियों पर ई-बुक ‘पीपुल्स जी-20’ का अनावरण किया।
मंत्रालय की एक विज्ञप्ति के मुताबिक इस अवसर पर पत्र सूचना ब्यूरो (पीआईबी) के प्रधान महानिदेशक मनीष देसाई और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय तथा पीआईबी के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
यह पुस्तक भारत की जी-20 की अध्यक्षता में किए गए प्रयासों और उपलब्धियों की जानकारी प्रस्तुत करती है। यह पुस्तक जी-20 की संरचना और कार्यप्रणाली को विस्तार से बताती है और समूह की भारत की अध्यक्षता के तहत की गई पहलों के बारे में विस्तार से बताती है।
दुनिया के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के लगभग 80 प्रतिशत योगदान देने वाले दुनिया के प्रमुख देशों के इस समूह का शिखर सम्मेलन इसी माह दिल्ली में सम्पन्न हुआ जिसके घोषणा पत्र पर सर्वसम्मति रही। तीन खंडों की इस पुस्तक में पहला भाग 9-10 सितंबर, 2023 को नई दिल्ली में आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन से संबंधित है।
दूसरा भाग शेरपा और वित्त विषयों पर चर्चाओं से संबंधित तथा इसका अंतिम भाग एक वर्ष में जी-20 की बैठकों के साथ भारत के विभिन्न स्थानों पर आयोजित जन-भागीदारी कार्यक्रमों का एक फोटो निबंध प्रस्तुत करता है।
अधिकारियों का कहना है कि इन बैठकों ने भारत की जी-20 की अध्यक्षता को एक जन-संचालित आंदोलन में बदल दिया। इसे पीआईबी की वेबसाइट पर देखा जा सकता है।