Wednesday, November 27, 2024

मुज़फ्फरनगर में संविधान दिवस पर लिया संकल्प, डा. भीमराव अंबेडकर को किया माल्यार्पण

मुजफ्फरनगर। संविधान दिवस के अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष डा. वीरपाल निर्वाल एवं जिलाधिकारी उमेश मिश्र की अध्यक्षता में जिला पंचायत के सभागार में संविधान दिवस का आयोजन किया गया।

दैनिक राशिफल….. 27 नवम्बर, 2024, बुधवार

इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि आज सब  लोग संविधान दिवस मना रहे हैं, संविधान 26 जनवरी 1950 को हमारे देश में लागू हुआ उसी के अन्तर्गत हमारा देश संचालित है, भारत का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2014 में शपथ ली और उन्होंने ही वर्ष 2015 में संविधान दिवस के रूप में मनाने का काम किया तब से अब तक प्रत्येक वर्ष संविधान दिवस के रूप में मनाते आ रहे हैं।

लखनऊ में मुख्तार अंसारी की पत्नी का फ्लैट किया कुर्क

उन्होंने कहा कि संविधान निर्माता  बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर द्वारा संविधान बनाया गया। संविधान निर्माता और उनकी टीम द्वारा संविधान 2 वर्ष 11 माह 18 दिन में बनकर तैयार हुआ था, हमारे देश का जो संविधान है, इस संविधान की अन्य देशों से तुलना करें तो किसी भी देश में लोकतंत्र नहीं है। हमारे देश में लोकतंत्र देश है। हमें अपने अधिकारों का प्रति सचेत रहना चाहिए। संविधान में जो अधिकार और दायित्व दिए गए हैं,उसको बड़े ईमानदारी के साथ अपने दायित्व और कर्तव्यों का पालन करते हुए, कार्यों को अच्छे से निर्वहन करें।

नवजोत सिंह सिद्धू और उनकी पत्नी को छत्तीसगढ़ सिविल सोसाइटी ने भेजा लीगल नोटिस

जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने अधिकारियों, कर्मचारियों को संविधान का संकल्प दिलाते हुए कहा कि भारत के लोग, भारत को एक सम्पूर्ण प्रभुत्व-सम्पन्न, समाजवादी, पंथ-निरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए तथा उसके समस्त नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त कराने के लिए तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखण्डता

जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने संभल जैसी घटना रोकने के लिए खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा

सुनिश्चित करने वाली बन्धुता बढ़ाने के लिए द्ढ़संकल्प होकर अपनी इस संविधान सभा में आज 26 नवम्बर, 1949 (मिति मार्गशीर्ष शुक्ल सप्तमी, संवत् दो हजार छह विक्रमी) को एतद्वारा इस संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मार्पित करते है।

जो अधिकारी गाली गलौज करते है उन्हें टर्मिनेट कर देना चाइए – अखिलेश यादव

इससे पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत व जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया, अपर जिला अधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गजेंद्र कुमार,नगर मजिस्ट्रेट विकास कश्यप, जिला पंचायत राज अधिकारी ने कलेक्ट्रेट गेड स्थित बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा जिला पंचायत सभागार में बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पण कर नमन किया।

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की नागरिकता क्‍या होगी खत्म?, याचिकाकर्ता ने बताई सच्चाई

इसके पश्चात जिला पंचायत अध्यक्ष तथा जिलाधिकारी ने नवनियुक्त ग्राम पंचायत अधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरण किया। उन्होंने नवनियुक्त ग्राम पंचायत अधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जो दायित्व दिए गए हैं, उसको अच्छे से निर्वहन करे।

 

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गजेंद्र कुमार सहित सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप, जिला पंचायत राज अधिकारी धर्मेंद्र कुमार, कलक्ट्रेट के परिसर में संचालित सभी विभागों के अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

सभी सरकारी कार्यालयों, स्वायत्तशासी, निकायों/संगठनों, स्थानीय निकायों एवं शैक्षणिक संस्थानों में भी संविधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान संविधान का संकल्प का पाठन, वाद-विवाद प्रतियोगिता एवं विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर लोक भवन में प्रदेश के मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी दिखाया गया।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय