मेरठ। थाना सरूरपुर पुलिस ने गोकशी की घटना में शामिल चार अभियुक्त गिरफ्तार किए हैं। थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चारों को गिरफ्तार किया।
मुजफ्फरनगर में औचक निरीक्षण में ड्यूटी से गैरहाजिर मिले तीन कर्मचारी,चेयरमैन ने काटा एक दिन का वेतन
मुखबिर से सूचना मिली थी कि साहिल पुत्र फकरू नि0 ग्राम सुरानी थाना सरधना जनपद मेरठ, हसरत पुत्र नजरू, उस्मान पुत्र सलीम और अकरम पुत्र नजरू नि0गण कस्बा खिवाई थाना सरूरपुर मेरठ हर्रा मोड से करीब 100 मीटर पहले पर कहीं जाने की फिराक में खडे है। पुलिस टीम के द्वारा दबिश देकर जंगल हर्रा मोड के पास से चारो को गिरफ्तार कर लिया।