गाजियाबाद। मोदीनगर के तिबड़ा-मानकी नाले की पुलिया से पुलिस ने बोरे में बंद एक शव बरामद किया। काफी प्रयास के बाद भी मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी। सूचना के बाद पहुंची फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्रित किए।
एसीपी ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि मोदीनगर क्षेत्र के गांव मानकी में नाले की पुलिया के समीप बोरे में शव होने की सूचना मिली। जानकारी के बाद पहुंची पुलिस को नाले में शव मिला। शव का ऊपर वाला हिस्सा प्लास्टिक के बोरे से ढ़का था। पुलिस ने शव नाले से बाहर निकालकर छानबीन की। सूचना के बाद डीसीपी ग्रामीण जोन विवेक चंद यादव और एसीपी ज्ञानप्रकाश राय भी घटनास्थल पहुंचे।
फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मृतक के सिर पर चोट के गहरे निशान थे। एसीपी ने बताया कि शव लगभग दो दिन पुराना है और मृतक की उम्र 30 वर्ष के आसपास है। पुलिस ने आसपास के लोगों से शव की शिनाख्त के प्रयास किए। लेकिन मृतक की पहचान नहीं हो सकी। माना जा रहा है कि कहीं दूसरी जगह हत्या कर शव को यहां पर लाकर फेंका गया है।