Wednesday, January 22, 2025

अब तक 26 बार जान से मारने की म‍िल चुकी धमकियां, झूठ फैला रही पुलिस: पप्पू यादव

पटना। बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने पुलिस पर सुरक्षा को लेकर गंभीर आरोप लगाते हुए निशाना साधा। उन्होंने कहा कि उन्‍हें 26 बार जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं, इनमें विदेश से भी कॉल आए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस मेरी सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रही है। निर्दलीय सांसद ने पुलिस पर झूठ बोलने का आरोप लगाया।

सांसद पप्पू यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ” अब तक 26 बार जान से मारने की धमकी म‍ि‍ल चुकी है। मलेशिया, पाकिस्तान, नेपाल से धमकी मिली है, उस पर अब तक कार्रवाई क्यों नहीं हुई? अगर किसी ने पैसा देकर धमकी दिलाया है, तो पुलिस उसके नाम का खुलासा कर गिरफ़्तार करे। पुलिस किसी के इशारे पर मेरी सुरक्षा से खेल रही है, झूठ फैलाकर आरोप‍ियों को शह दे रही है।

“उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को संबोधित करते हुए लिखा कि आपकी पुलिस मानसिक रूप से दिवालिया हो गई है। वह वही व्यवहार कर रही है, जो दिवंगत कांग्रेस एमएलए हेमंत शाही को गोली लगने पर तत्कालीन सरकार और प्रशासन ने किया था। उन पर घायल होने की नौटंकी का आरोप लगाया, बाद में इलाज के दौरान हेमंत की मृत्यु हो गई थी।

पुनः वही हो रहा है। इससे पहले निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को कथित तौर पर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग द्वारा जान मारने की धमकी देने वाले मामले का पुलिस ने मंगलवार को पर्दाफाश कर दिया। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए कहा कि सांसद के सहयोगियों ने ही सुरक्षा लेने को लेकर साजिश रची थी। पुलिस ने सांसद पप्पू यादव को धमकी देने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया। उससे पूछताछ के बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ। पूर्णिया के पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा ने मंगलवार को एक प्रेस वार्ता में बताया कि आरोपी ने पुलिस के सामने खुलासा किया कि पप्पू यादव को सुरक्षा दिलाने के लिए उनके लोगों ने ही पैसे का प्रलोभन देकर आरोपी से वीडियो शूट कराया था।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!