मेरठ। घर की आस लगाए बैठे पुलिसकर्मियों का इंतजार अब खत्म होने वाला है। पुलिस लाइन में 96 पुलिसकर्मियों को रहने के लिए क्वार्टर मिल जाएगा।
दो साल से चल रहा निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। केवल रंगाई-पुताई का काम बाकी है। उम्मीद है कि दो महीने में काम पूरा कर पुलिसकर्मियों को क्वार्टर आवंटित कर दिए जाएंगे। खास बात यह है कि ये क्वार्टर केवल हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल और अनुचर (चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी) के लिए होंगे।
जिले में पुलिसकर्मियों की संख्या करीब चार हजार है, जिसमें अधिकारी से लेकर कर्मचारी सभी शामिल हैं। पुलिस लाइन में केवल 866 क्वार्टर थे, जो पहले से ही आवंटित हैं। इसके अलावा पुलिस लाइन से बाहर अधिकारियों के आवास अलग हैं। दूर-दराज से आए पुलिसकर्मियों की जरूरतों को देखते हुए दो साल पहले पुलिस लाइन में 96 क्वार्टर का निर्माण शुरू हुआ था।
आरआई पुलिस लाइन मुकेश सिंह रावत ने बताया कि सभी क्वार्टर में काफी हद तक काम पूरा हो चुका है। ठेकेदार को निर्देश दिए गए हैं कि रंगाई-पुताई समेत जो भी छोटा-मोटा काम है उसे जल्दी से जल्दी पूरा किया जाए।