Friday, December 13, 2024

जल्‍द ही ओटीटी पर रिलीज होगी साइको थ्रिलर फिल्म ‘बोगनवेलिया’

मुंबई। साइको थ्रिलर फिल्म ‘बोगनवेलिया’ के ओटीटी पर आने से पहले अभिनेत्री ज्योतिर्मयी ने इस प्लेटफॉर्म के बारे में अपनी राय रखी है। ‘बोगनविलिया’ लाजो जोस के 2019 के उपन्यास ‘रूथिंते लोकम’ से प्रेरित है। यह केरल में पर्यटकों के रहस्यमय ढंग से गायब होने की पुलिस जांच में फंसे एक परिवार की कहानी है। फिल्म के बारे में ज्योतिर्मयी ने कहा, “लंबे ब्रेक के बाद ‘बोगनविलिया’ के साथ वापसी करना वाकई खास लगता है, यह एक ऐसी फिल्म है जो मेरे दिल के बहुत करीब रही है।

रीथू के किरदार ने मुझे उन तरीकों से चुनौती दी, जिनकी मैंने कल्पना भी नहीं की थी, और मैं कुंचाको बोबन और फहाद फासिल जैसी अविश्वसनीय प्रतिभाओं के साथ काम करने के अवसर के लिए बहुत आभारी हूं।” उन्होंने कहा, “सिनेमाघरों में फिल्म काफी सफल रही। मैं अब सोनी लिव पर इसकी रिलीज के साथ इसे व्यापक दर्शकों तक पहुंचाने के लिए उत्साहित हूं। ओटीटी की खास बात यह है कि यह हर जगह के लोगों तक पहुंच को आसान बनाती है। मुझे उम्मीद है कि बोगनविलिया दर्शकों को बेहद पसंंद आएगी। फिल्म का निर्देशन अमल नीरद ने किया है और इसे लाजो जोस के साथ मिलकर लिखा है। इसमें बेहतरीन कहानी कहने की कला और सिनेमाई प्रतिभा का संगम है।

फिल्म के साथ एक नई शैली की खोज करने को लेकर निर्देशक अमल नीरद ने कहा, ” ‘बोगेनविलिया’ मेरे लिए एक बेहद खास प्रोजेक्ट रहा है, जो एक नई शैली की खोज करने का अवसर प्रदान करता है। इस कहानी को गढ़ने के लिए बेहतरीन कलाकारों की आवश्यकता थी, और मैं प्रतिभाशाली कलाकारों का बहुत आभारी हूं जिन्होंने अपने किरदारों को इतनी गहराई और प्रामाणिकता के साथ जीवंत किया। सिनेमाघरों में इसे मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया उत्साहजनक थी, और मैं अब सोनी लिव पर और भी बड़े दर्शकों के साथ फिल्म को शेयर करने के लिए रोमांचित हूं।” उन्होंने कहा, “यह सिर्फ एक साइको थ्रिलर नहीं है, बल्कि यह एक खोज है कि कैसे एक महिला अपने मन और परिस्थितियों को नियंत्रित करके मुश्किलों से पार पाती है। मुझे उम्मीद है कि दर्शक इसकी भावनात्मक कहानी से जुड़ाव महसूस करेंगे।”

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय