Thursday, March 20, 2025

भगवंत मान की सरकार में पंजाब पूरी तरह तबाह : हरसिमरत कौर बादल

नई दिल्ली। पंजाब की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर भगवंत मान की सरकार घिरती हुई नजर आ रही है। शिरोमणि अकाली दल की सांसद हरसिमरत कौर बादल ने कहा है कि भगवंत मान की सरकार के शासनकाल में पंजाब पूरी तरह से तबाह हो गया। बुधवार को न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान सांसद हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि पंजाब की कानून व्यवस्था को पूरी तरह से नष्ट कर दी गई है। पंजाब में कोई सुरक्षा नहीं है।

चाहे आप देश की रक्षा करने वाले कर्नल हों, दुकानदार हों, व्यापारी हों, खेतों में काम करने वाले किसान हों या अपने बच्चों की देखभाल करने वाली गृहिणी हों, कोई भी सुरक्षित नहीं है। आज सीमा पार ड्रोन के जरिए हथियारों और ड्रग्स की तस्करी हो रही है और भगवंत मान सरकार ने हर घर में ड्रग्स पहुंचाने में भूमिका निभाई है, जिससे पंजाब पूरी तरह तबाह हो गया है। वहीं, केंद्रीय प्रतिनिधिमंडल और किसान नेताओं की वार्ता पर सांसद हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान का मैं बहुत ही आदर करती हूं।

क्योंकि, मध्यप्रदेश में, मैंने देखा है कि उन्होंने किसानों के जीवन में कई बदलाव किए हैं। लेकिन, केंद्र की सरकार की मंशा ही नहीं है कि वह एमएसपी के लिए कानूनी गारंटी दें। अब अगली वार्ता के लिए नई तारीख दी गई है। पंजाब में रहने वाले लोगों को भगवंत मान की सरकार से भरोसा था। लेकिन, भगवंत मान अपनी कुर्सी बचाने के चक्कर में लगे हुए हैं। भगवंत मान चुनाव से पहले कहते थे कि वह 22 फसलों की एमएसपी देंगे। लेकिन, वह वादा पूरा करने में फेल हुए। जब किसानों ने तय किया बजट सत्र के दौरान आप विधायकों के घर का घेराव किया जाएगा तो रातों-रात किसानों को जबरन पकड़ कर जेल में डालने का काम किया जा रहा है। बता दें कि शंभू बॉर्डर पर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय